उत्तरकाशी: भटवाड़ी के सारी गांव में गौशाला में आग, पांच मवेशियों की जलकर मौत
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड स्थित सारी गांव में एक गौशाला में अचानक आग लगने से पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने का कारण ठंड से बचाव के लिए जलाई गई आग बताई जा रही है।
गौशाला में बंधे मवेशे नहीं बच सके
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय गौशाला में दो बैल, दो गाय और एक बछड़ा बंधे हुए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि मवेशियों को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पशु जल चुके थे।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।