एमडीडीए कार्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उपाध्यक्ष ने दिलाया संकल्प

एमडीडीए कार्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उपाध्यक्ष ने दिलाया संकल्प


मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में शुक्रवार सुबह स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। सुबह 9 बजे कार्यालय परिसर में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहरते ही “वंदे मातरम्” और देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है। उन्होंने जोर दिया कि हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने दायित्व ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से निभाएं। उन्होंने पारदर्शिता, नियम पालन और जनहित को प्राथमिकता देते हुए शहर के सुनियोजित विकास के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम में एमडीडीए के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया। इस दौरान देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए और स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर विचार साझा किए गए।


कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द के साथ हुआ। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का प्रण लिया।

Saurabh Negi

Share