जिला विकास परिषद के चुनाव की मतगणना शुरू, कश्मीर में भाजपा-पीएजीडी में कड़ी टक्कर

जिला विकास परिषद के चुनाव की मतगणना शुरू, कश्मीर में भाजपा-पीएजीडी में कड़ी टक्कर

जिला विकास परिषद के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना अधिकारियों ने बैलेट बॉक्स खोल वोटों की गिनती शुरू कर दी है। केंद्र के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध है। सुरक्षा कर्मी पहले ही सतर्क नजर आ रहे हैं। आज मंगलवार सुबह नौ बजे जिला विकास परिषद की 280 सीटों के हुए चुनाव की मतगणना शुरु हुई।  इसके अन्य जिला मुख्यालयों में भी संबंधित स्टाफ ने वोटो की गिनती शुरू कर दी है।

LIVE Jammu Kashmir DDC Election Result 2020…

10.31 बजे –  शुरूआती रूझान में कश्मीर में पीएजीडी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पीपुल्स एलायंस की तरफ से कश्मीर के चुनावी मैदानी में उतरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। अभी तक पीएजीडी 11 सीटों पर, भाजपा 7 सीटों, कांग्रेस 2, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 2 जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

10.25 बजे –  जम्मू पॉलिटेक्निक कालेज में कर्मचारियों ने मतपेटियां खोलने के बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी है। डीडीसी प्रत्याशी समेत अन्य कार्यकर्ता केंद्र पहुंच गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

10.21 बजे – रियासी नगर पॉलिका वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी रिपी दुबे ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की संतोष कुमारी को 3 वोट से हरा दिया है।

9.50 बजे – कश्मीर से वोटो की गिनती के रूझान आने लगे हैं। यहां एसकेआइसीसी में जारी वोटों की गिनती के पहले चरण में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 8 सीटों पर, भाजपा चार सीटों पर, कांग्रेस एक सीट, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 2 जबकि अन्य सीटों पर 3 निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

8.40 बजे – मतदान केंद्र में अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए हैं। सभी ने अपने-अपने स्थान ग्रहण कर लिए हैं। वेलेट बॉक्स को हाल में लाया जा रहा है। पूरे नौ बजे वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी।

7:46 बजे – पॉलीटेक्निक कालेज बिक्रम चौक समेत विभिन्न जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्रों के पास धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बिक्रम चौक से पॉलीटेक्निक कालेज के सामने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सभी वाहनों को यूनिवर्सिटी रोड से भेज रहे हैं।

7:00 बजे – जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहली बार चुनाव हुए है। आठ चरणों में हुए चुनाव की शुरुआत 28 नवंबर से हुई थी और 19 दिसंबर को आठवां व अंतिम चरण संपन्न हुआ। जिला विकास परिषद के चुनावों के साथ पंचायतों के उपचुनाव भी हुए थे, लेकिन पंचायतों में सरपंचों और पंच हलकों का चुनाव परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया गया था।

6:50 बजे – जिला विकास परिषद के चुनाव राजनीतिक आधार पर हुए है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें चुनावी नतीजों पर लगी हुई हैं। पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन ने भी चुनाव में हिस्सा लिया है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस, अवामी नेशनल कांफ्रेंस, माकपा शामिल थे। भाजपा ने अकेले ही चुनाव लड़ा है।

6:40 बजे – जिला विकास परिषद के चुनाव मैदान में एक पूर्व सांसद, बीस पूर्व विधायक व एमएलसी, पांच पूर्व मंत्री और उनके नजदीकी रिश्तेदार भाग्य आजमा रहे है। इनके भाग्य का फैसला भी मंगलवार को हो जाएगा।

6:30 बजे – प्रमुूख रूप से राज्यसभा के पूर्व सदस्य टीएस बाजवा, पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिद्दीन, पूर्व मंत्री शब्बीर अहमद खान, पूर्व मंत्री शाम चौधरी, पूर्व मंत्री शक्ति परिहार, पूर्व मंत्री अब्दुल गनी मलिक, पूर्व मंत्री एजाज खान, पूर्व एमएलसी शहनाज गनई, पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह की पत्नी मंजू सिंह, पूर्व विधायक जावेद राणा का बेटा जीशान राणा, पूर्व विधायक आरएस पठानिया की पत्नी, पूर्व विधायक गारू राम, भारत भूषण, पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंदोत्रा, पूर्व विधायक एजाज मीर, पूर्व विधायक मोहम्मद अकरम, पूर्व विधायक चरणजीत सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल रशीद के बेटे परवेज मिर्जा के भाग्य का फैसला भी होने वाला हैं।

6:00 बजे – जम्मू में मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है। चुनावी नतीजे आज दोपहर तक आ जाएंगे। मतगणना सुबह नौ बजे शुरु होगी। मतदान केंद्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। कुल 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। आज तीस लाख से अधिक वोट गिने जाएंगे।

admin

Leave a Reply

Share