टिहरी के 1110 परिवारों को मिलेगी छत, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले को 1110 आवास निर्माण का लक्ष्य
वर्षों से बिना छत के गुजर बसर कर रहे जिले के 1110 गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। घर विहीन इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास बनाने की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक परिवार को एक लाख 30 हजार रुपये तीन किश्त में दी जाएगी। जौनपुर ब्लॉक के सर्वाधिक 281 गरीब परिवारों का आवास के लिए चयन हुआ है।
टिहरी जिले में सालों से सैकड़ों परिवार आवास विहीन है जबकि कुछ लोगों के पास आवास तो हैं, लेकिन वह कच्चे है। जिनके आप आवास नहीं है। पात्र परिवार वर्षों से आवास बनाने के लिए बजट की आस लगाए बैठे थे। केंद्र सरकार ने 2018-19 में आवास विहीन परिवारों का सर्वे कराया था जिनमें करीब 2998 परिवार आवास के लिए पात्र पाए गए थे।
इनमें से वर्ष 2020-21 में 493 और वर्ष 2021-22 में महज 62 परिवारों को ही आवास निर्माण को धनराशि मिल पाई लेकिन इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार ने दिल खोलकर 1110 आवास निर्माण का लक्ष्य जिले को दिया है। जिन परिवारों के आवास स्वीकृत किए गए हैं उनका ग्राम्य विकास विभाग ने जीओ टैग से लेकर अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। पहली किस्त 60 हजार, दूसरी 40 हजार और तीसरी किस्त 30 हजार रुपये दी जाएगी। ऐसे में अब उम्मीद है कि सालों से उम्मीद लगाए बैठे परिवार अपने पक्के घर बना सकेंगे।