दिवंगत आत्माओं की अंतिम यात्रा में सीएम धामी शामिल हुंए

दिवंगत आत्माओं की अंतिम यात्रा में सीएम धामी शामिल हुंए

राजधानी से शुक्रवार को  दिल्ली में कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर  सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोग आज पंचतत्व में विलीन हो गये। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई।  वही इसी के साथ   पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के शव को ले जाया गया. तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. फिर तिरंगे को परिवार को सौंप दिया गया. शव यात्रा के बाद पार्थिव शरीर को अर्थी से उठाकर चिता पर रखा गया. सीडीएस रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने मिलकर अपने माता-पिता का पूरे रीति रिवाज से दिल्ली के बरार स्कवायर में अंतिम संस्कार कर दिया।

 

 

 

 

admin

Leave a Reply

Share