नशा मुक्ति केंद्रों की मनमानी रोकने के लिए बनेंगे नियम

नशा मुक्ति केंद्रों की मनमानी रोकने के लिए बनेंगे नियम

देहरादून में नशा मुक्ति केंद्र के एक कमरे में 35 लोगों को रखने पर समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में अपने विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक बुलाई है।

दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट के अधिवक्ता शिवा वर्मा ने नशा मुक्ति केंद्रों की मनमानी की पोल खोली थी। उन्होंने आरटीआई के जरिये खुलासा कर बताया था कि नशा मुक्ति केंद्रों के हालात बेहद बदतर हैं। खबर प्रकाशित होने के बाद समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने इसका संज्ञान लिया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक बुलाई जाए। इस बैठक में नशा मुक्ति केंद्रों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। सरकार इन केंद्रों के लिए नियमावली बनाएगी। अमर उजाला से बातचीत में मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि किसी भी सूरत में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Share