राज्य स्थापना दिवस पर परेड में कुत्ते ठेंगा” का करतब

राज्य स्थापना दिवस पर परेड में कुत्ते ठेंगा” का करतब

 

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून पुलिस मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी औ राज्यपाल ने रैतिक परेड में सलामी ली। परेड के दौरान यहां  “ठेंगा’ के करतब ने सबका ध्यान खींचा। देसी नस्ल के कुत्ते ने पहली बार यहां करतब दिखाया।

तीन साल पहले इस श्वान को पालना शुरू किया था। फिर ट्रेनिंग का दौर शुरू हुआ। विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने में बहुत खर्च आता था। इसलिए इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने इस कुत्ते का नाम ठेंगा रखा था।

बुधवार को स्थापना दिवस के मौके पर परेड में जैसे ही ‘ठेंगा’ ने करतब दिखाना शुरू किया, हर कोई यहां रोमांचित हो उठा। ठेंगा के करतब पर खूब तालियां बजी। इस दौरान पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया।

पुलिस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प का मूलमंत्र अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व काम हुआ है। इसका प्रभाव आने वाले समय में प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास के रूप में दिखेगा। सड़क और रेल कनेक्टिविटी से पहाड़ के लोगों की जिंदगी आसान होगी। पहाड़ के उत्पाद रोजगार के नए द्वार खोलेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के युवा हमारा भविष्य हैं। इसीलिए हमने युवाओं के साथ धोखा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

admin

Leave a Reply

Share