राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद उत्तराखंड पहुंचे, आइएमए की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेंगे
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद देहरादून इंडियन मिलट्री अकैडमी में पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्य सचिव एसके संधू एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया.
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कल होने वाली पासिंग आउट परेड में देश को 319 सैन्य अफसर मिलने जा रहे हैं। शनिवार को आईएमए में होने वाली पीओपी को बेहद सादगीपूर्वक आयोजित किया जाएगा।पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे।
इस बार भारतीय सैन्य अकादमी से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय थल सेना का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी इस पीओपी में आईएमए से पासआउट होंगे।