अल्मोड़ा -सालम क्रांति पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू
अल्मोड़ा – अमर शहीद नर सिंह धानक के गांव चौकुना से सालम क्रान्ति पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। सालम क्रान्ति पर बन रही फिल्म की शूटिंग आरंभ होने पर जैंती क्षेत्र मे खुशी की लहर है।
सालम के अमर शहीदों की कहानी पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके शूटिंग की शुरूआत अमर शहीद नरसिंह धानक के गाँव चौकुना में आरंभ हुई। जागेश्वर के बीजेपी नेता गौरव पाण्डे ने पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की।
उल्लेखनीय है कि सालम क्रांति के शहीदों को उचित सम्मान दिलाने के लिए गौरव पाण्डेय ने इसके लिए प्रयास किया था।
उनकी पहल और जनता की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों के लिए स्मारक बनवाने के लिए 50 लाख रूपए अनुदान की घोषणा भी की है।
इधर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि यह फिल्म प्रदेश ही नहीं पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक सावित होगी। उन्होंने गौरव पाण्डे को फिल्म निर्माण में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि उन्होंने रिसर्च से लेकर प्रोडक्शन तक के लिए पूर्ण सहयोग किया