कपिल शर्मा शो से गायब नज़र आए ‘चंदू ‘, बताई यह वजह

कपिल शर्मा शो से गायब नज़र आए ‘चंदू ‘, बताई यह वजह

मुंबई l कपिल शर्मा शो पिछले दिनों हंसाने के कारण नहीं बल्कि विवादों के कारण चर्चा में रहा l शो में जज की तरह कुर्सी पर बैठने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके बाद देश भर में हंगामा मच गया l सिद्धू जी शो से बाहर लेकिन अब इस शो से एक और किरदार गायब हो गया है l

हम बात कर रहे हैं, चंदू चायवाले की l ये हैं चंदन प्रभाकर, जो पिछले कुछ समय से शो से गायब नज़र आ रहे हैं l पर वो कोई छुट्टी पर नहीं गए हैं बल्कि मेकर्स ही उन्हें शामिल नहीं कर रहे l कपिल शर्मा के पुराने दोस्त चंदन प्रभाकर ने कई मौकों पर ख़ूब हंसाया है लेकिन जब कुछ समय से वो शो में नहीं दिखे तो लोगों ने पूछना शुरू कर कि माज़रा क्या है l महाशिवरात्रि के दिन फैन्स ने चंदन से पूछा कि वो क्यों नहीं आ रहे l हम उन्हें काफ़ी मिस कर रहे हैं l

इस पर एक फैन को जवाब देते हुए चंदन ने लिखा कि प्यार के लिए धन्यवाद लेकिन मैं जानबूझ कर शो से गायब नहीं हूं l शायद मेरा किरदार और मेरी एक्टिंग अब काम नहीं कर रही है और यही कारण है कि वो मुझे एपिसोड में जगह नहीं दे रहे हैं l

चंदन के इस बयान से साफ़ लगता है कि मामला कुछ गड़बड़ तो है लेकिन वो शो से बाहर नहीं गए हैं या हैं इसको लेकर अभी कोई ओफिशियल जानकारी नहीं मिली है l बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा हमले के पहले दो एपिसोड की शूटिंग नहीं की थी और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह आईं l

अर्चना शो में आगे बनी रहेंगी या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा लेकिन इस बार के एपिसोड में वो नहीं होंगी l जब 83 वर्ल्ड कप विनर्स शो में आयेंगे तो हरभजन सिंह उस कुर्सी पर बैठेंगे l इस बीच ये भी खबर है कि सलमान खान चाहते हैं कि सिद्धू की इस शो में वापसी हो l

Related articles

Leave a Reply

Share