पार्किंग से स्कूटी हुई चोरी, युवक गिरफ्तार

पार्किंग से स्कूटी हुई चोरी, युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पार्किंग से स्कूटी चोरी के 24 घंटे भीतर ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली गई।

नंबरदार फार्म श्यामपुर निवासी सुंदरलाल गैरोला ने ऋषिकेश पुलिस को सूचना दी थी कि वह त्रिवेणी घाट पर आए थे। उन्होंने अपनी नीले रंग की स्कूटी त्रिवेणीघाट पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह लौटे तो स्कूटी पार्किंग में नहीं थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूटी की बरामदगी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के प्रतिष्ठानों, घरों तथा सड़क किनारे लगे 13 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर स्कूटी चुराने वाले युवक की पहचान की।

पुलिस टीम ने श्यामपुर फाटक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट हटाकर चोरी की स्कूटी में आ रहे युवक को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आदित्य उर्फ गोविंदा पुत्र राजवीर सिंह निवासी मोहमदपुर जट, थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया।

Related articles

Leave a Reply

Share