दरोगा पर प्रधान के बेटे को थाने बुलाकर पीटने और चोरी में फंसाने की धमकी का लगा आरोप
देहरादून। प्रेमनगर थाने में तैनात एक दारोगा पर पूर्व प्रधान के बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा है। आरोप है कि दरोगा ने किसी बहाने से प्रधान के बेटे को थाने बुलाया, जहां दो सिपाहियों की मदद से उसकी पिटाई की और मोटरसाइकिल चोरी में फंसाने की धमकी दी। पीडि़त पक्ष की ओर से इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गई है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है।
ग्राम पंचायत कोटड़ा संतौर के पूर्व प्रधान शिवराज पाल ने एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में कहा कि दो माह से उनका ट्रैक्टर थाना प्रेमनगर में बंद है। विगत चार फरवरी को प्रेमनगर थाने में तैनात एक दारोगा उनकी पौंधा रोड स्थित दुकान पर आया। आरोप लगाया कि दारोगा ने ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए उनसे बीस हजार रुपये की मांग की और बेटे दीपक को साथ भेजने को कहा।
दारोगा की बातों पर विश्वास कर उन्होंने बीस हजार रुपये देकर अपने बेटे को उनके साथ भेज दिया। आरोप लगाया कि थाने जाकर दारोगा ने दो सिपाहियों के साथ उनके बेटे को बेरहमी से पीटा और उसका फोन भी छीन लिया। इस दौरान दारोगा और सिपाही ने उनके बेटे से पौंधा से हुई मोटरसाइकिल साइकिल चोरी में अपना हाथ होना कबूलने के दबाव बनाया।
बताया कि जब वह थाने पहुंचे तो उन्होंने उनके बेटे को एक कोने में बैठा रखा था। कहा कि जनप्रतिनिधियों के थाने आने के बाद थाना प्रभारी ने बेटे को छोड़ा। आरोप लगाया कि एक बार उनकी दारोगा से किसी मामले को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद से दारोगा उनसे द्वेष रखता है। उन्होंने एसएसपी से आरोपित दारोगा और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बीस हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है। एसएसपी निवेदिता कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है।