बरसात से थमे यात्रियों के कदम, बदरीनाथ-केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या प्रतिदिन एक हजार पहुंची

बरसात से थमे यात्रियों के कदम, बदरीनाथ-केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या प्रतिदिन एक हजार पहुंची

प्रदेश में बरसात से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के कदम रुक गए हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या एक हजार से कम हो गई है। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के आंकड़ों के मुताबिक यात्रा शुरू होने से 16 जुलाई तक चारधामों में 26.49 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।


बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में एक दिन में 20 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। बरसात के कारण बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हुई है। बारिश में पहाड़ों पर भूस्खलन, मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है।

धाम             दर्शन कर चुके तीर्थयात्री
बदरीनाथ         970610
केदारनाथ        881265
गंगोत्री            450915
यमुनोत्री          346132

Related articles

Leave a Reply

Share