अनंतनाग के तंगपावा इलाके में मुठभेड़, इलाके में दो से तीन आतंकी घिरे
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के टंगपावा इलाके में रविवार की रात मुठभेड़ शुरू हुई। आशंका जताई जा रही है कि दो आतंकी घिरे हुए हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि टंगपावा में मुठभेड़ शुरू हुई है। पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि टंगपावा में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घेरा सख्त होने पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। कई बार आत्मसमर्पण के मौके दिए जाने के बाद भी आतंकी लगातार फायरिंग करते रहे।
इसके बाद जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। अंधेरा होने की वजह से सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में प्रवेश तथा निकास के सभी रास्ते सील कर दिए हैं।
ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग न निकलें। ज्ञात हो कि इसके पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पांच अक्तूबर को हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। इसमें जैश ए मोहम्मद के तीन व लश्कर ए ताइबा का एक दहशतगर्द था। संवाद