श्रीनगर में भू-कानून को और मूल निवास को लेकर स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में आये लोग

श्रीनगर में भू-कानून को और मूल निवास को लेकर स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में आये लोग

उत्तराखंड में मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर रविवार को श्रीनगर में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई। मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर महारैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सुबह से ही लोग रामलीला मैदान में जुटने शुरू हो गए थे। यहां से दोपहर करीब एक बजे रैली श्रीनगर के मुख्य बाजार होते हुए गोला बाजार पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि मूल निवास व भू-कानून की लड़ाई हर एक निवासी की लड़ाई है।

आज हमारी नौकरियां छीनी जा रही हैं। जमीन और सभी तरह के आर्थिक संसाधनों पर बाहरी लोगों का कब्जा हो रहा है। इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी को आवाज उठानी पड़ेगी।

Related articles

Leave a Reply

Share