जोशीमठ में हाईवे पर अचानक हुआ गहरा गड्डा, वाहन रोके

जोशीमठ में हाईवे पर अचानक हुआ गहरा गड्डा, वाहन रोके

जोशीमठ नगर क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड में रेलवे के अतिथि गृह के पास बदरीनाथ हाईवे पर मंगलवार को दोपहर में अचानक गड्डा हो गया। इसके कारण लोग दहशत में आ गए। इसी मार्ग से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही होती है। हाईवे पर गड्डा होने से कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी रुकी रही। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन की टीम और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कर्मी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ ने पत्थर और मिट्टी से गड्डे को भरकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो बार हाईवे पर गड्डे हो चुके हैं, जिससे गांधीनगर वार्ड के लोगों में दहशत बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें – एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने प्रो. राकेश कुमार ढोडी

जोशीमठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि हाईवे पर अचानक गड्डा होने की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया। गड्डे को भर दिया गया है, अभी तक गड्डा होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जोशीमठ के भू-धंसाव वाले क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, इसे भी दिखवाया जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Share