कर्नल राॅक्स स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

कर्नल राॅक्स स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

देहरादून। नवादा स्थित कर्नल राॅक्स स्कूल का बुधवार को 18वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बीएसएफ के पूर्व आईजी एसएस कोठियाल मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया। स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। स्कूल के वार्षिकोत्सव में नर्सरी के नन्हें-नन्हें बच्चों ने देश के विभिन्न आदर्शवान नेताओं की भेषभूषा में प्रस्तुतियां दी। नन्हें बच्चों ने सरदार भगत सिंह, महात्मा गांधी और वीर चंद्रशेखर आजाद, लक्ष्मी बाई, लक्ष्मी सहगल के कहे शब्दों को दोहराया। शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ले रहे स्कूली बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
सबसे अहम बात यह है कि पांचवीं कक्षा तक के इस स्कूल के बच्चों ने तुम क्या समझती हो नाटक के माध्यम से एकल परिवार के नुकसान और संयुक्त परिवार के लाभ के साथ ही समाज को इस बात के लिए सीख दी कि हमें अपने बुजुर्गों और माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। समारोह में जागो-जागो गीत ने खूब वाहवाही लूटी। देश की सरहदों की रक्षा करने वाले एक वीर सिपाही जिसने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इस नृत्य नाटिका को देख कई दर्शकों की आंखें नम हो गयी। समारोह का समापन गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति से हुआ। इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य इरा कुकरेती ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही संस्कार और अपनी विरासत को सहेजने की सीख भी दे रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएस कोठियाल ने कहा कि बच्चों ने उन्हें खूब सीख दी है । उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों को जो संस्कार दे रहा है वह विरले स्कूलों में ही मिलता है। कर्नल आरसी कुकरेती ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनार्दन बलूनी, बलूनी स्कूल के प्रधानाचार्य नौटियाल आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।

Related articles

Leave a Reply

Share