राजनीतिक दलों को एडीएम ने दी मतदाता सूची
देहरादून: अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने शनिवार को राजनितिक दलों की बैठक ली और उन्हें लोकसभा चुनाव की फोटोयुक्त मतदाता सूची दी। उन्होंने सभी से मतदाता सूची का अवलोकन करने को भी कहा।
पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है। अन्तिम प्रकाशन के बाद एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से रह गया है तो प्रारूप 6 पर रंगीन फोटो व आवश्यक दस्तावेजों सहित आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं भारतीय नागरिक जो विदेश में सेवारत है ऐसे नागरिकों के नाम उनके पासपोर्ट पर में दिए गए पते पर मतदाता सूची में सम्मिलित करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में रहने वाले दिव्यांग जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नही हुए हैं। उनके नाम टैग करवायें। साथ ही जिन नवयुवक एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में नही हैं, ऐसे मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में सम्मिलित करवायें। जिला निर्वाचन कार्यालय में टोलफ्री न0 1950 स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं अन्य निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग के नियत कार्यक्रम के अनुसार एक सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 तक दावे/आपत्तियां ली गई, जिनमें 24,443 नये मतदाता, 8401 मतदाताओं के नाम हटाने के साथ ही 12,554 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में ठीक किये गये। निर्वाचन नामावली के अन्तिम प्रकाशन के बाद जनपद में कुल पुरूष मतदाता 736021, कुल महिला मतदाता 654345 एवं थर्ड जैन्डर मतदाता 62 हैं। जनपद में अब कुल 1390428 मतदाता हो गये है।
बैठक में भाजपा के संयोजक केपी कालरा, एमएनए नगर निगम सोनिया पन्त, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत आदि मौजूद थे।