एम्स ऋषिकेश में ब्रेस्ट कैंसर जांच की नई तकनीकों पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में ब्रेस्ट कैंसर जांच की नई तकनीकों पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

एम्स ऋषिकेश में ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज निर्धारण और सटीक जांच के लिए नई तकनीकों पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनरल सर्जरी विभाग और एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया (ए.बी.एस.आई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में देशभर के विभिन्न संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम सर्जन चिकित्सकों के कौशल को उन्नत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ब्रेस्ट कैंसर के जांच परिणामों में सटीकता लाने में सहायक होगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ‘सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी’ (एस.एल.एन.बी) तकनीक पर फोकस किया गया। बताया गया कि यह प्रक्रिया प्रारंभिक ब्रेस्ट कैंसर के प्रबंधन में पारंपरिक तरीकों की तुलना में कम नुकसानदायक है और अधिक सटीकता प्रदान करती है। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में लाइव ऑपरेशन डेमो, केस आधारित चर्चा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के व्याख्यान और इंटरेक्टिव सवाल-जवाब सत्र आयोजित किए गए।

डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने ब्रेस्ट कैंसर के सटीक और समय पर निदान के महत्व को रेखांकित किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री बलिजा ने देश में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर मामलों पर चिंता जताई और प्रारंभिक पहचान व प्रबंधन पर जोर दिया। सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. सोमप्रकाश बासु ने एम्स ऋषिकेश को ब्रेस्ट कैंसर जांच तकनीकों के प्रशिक्षण के लिए नोडल केंद्र बनाने की आवश्यकता बताई।

कार्यशाला में एम्स दिल्ली, एसजीपीजीआई लखनऊ, सीएमसी वेल्लोर और केजीएमयू लखनऊ समेत देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किए। प्रतिभागियों ने अत्याधुनिक तकनीकों के साथ वास्तविक समय में ऑपरेटिंग रूम डेमो से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यक्रम को ए.बी.एस.आई अध्यक्ष प्रो. नवनीत कौर और कार्यशाला संयोजक डॉ. फरहानुल हुदा सहित कई विशेषज्ञों ने भी संबोधित किया। इस दौरान एम्स दिल्ली के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, प्रो. वी. सीनू, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. अंजुम सैयद सहित एम्स ऋषिकेश के प्रो. शालिनी राव, डॉ. नीलोत्पल चौधरी, डॉ. वंदना ढींगरा व अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share