एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग सप्ताह के तहत रक्तदान और स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग सप्ताह के तहत रक्तदान और स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में 5 मई से 12 मई तक अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार, 9 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और नर्सिंग स्टाफ की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज के प्रति नर्सिंग समुदाय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में संस्थान के नर्सिंग अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रो. सिंह ने संस्थान में स्वैच्छिक रक्तदान की बढ़ती संस्कृति की प्रशंसा की और इसे अनुकरणीय बताया। इस दौरान मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती रीता शर्मा, डीएमएस डॉ. रवि कुमार, और ब्लड बैंक प्रमुख प्रो. गीता नेगी भी उपस्थित रहीं।

पूरे सप्ताह के दौरान योग सत्र, क्विज, पोस्टर और फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कैरम जैसे आयोजनों का सफल संचालन हुआ। रीता शर्मा ने जानकारी दी कि इस आयोजन का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।

इसके अलावा, नर्सिंग स्टाफ द्वारा ओपीडी क्षेत्रों में नियमित तौर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य विषयों और नर्सिंग पेशे के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

शिक्षा और जनजागरूकता पर विशेष जोर

नर्सिंग टीम ने विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गुरु राम राय स्कूल, और हरिश्चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित सत्रों में छात्रों को स्वच्छता, संतुलित आहार, टीकाकरण, प्राथमिक चिकित्सा और मानसिक स्वास्थ्य के विषयों पर जानकारी दी गई। नर्सिंग अधिकारियों ने छात्रों को हाथ धोने की सही विधि और नियमित व्यायाम के लाभों से भी अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ हेली सेवा फिर शुरू, एटीसी ने दी क्लियरेंस

इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से प्रो. जया चतुर्वेदी, प्रो. बी. सत्या श्री, प्रो. गीता नेगी, पुष्पा रानी, वंदना, जीनो जैकब, कमलेश चंद्र बैरवा, जितेंद्र, निखिल बी., अमित सैनी, गिर्राज सैनी और कई अन्य नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी की भागीदारी से नर्सिंग सप्ताह का आयोजन प्रभावशाली और जनसमर्थक सिद्ध हुआ।

Saurabh Negi

Share