आज होगी भाजपा द्वारा आयोजित “ विजय संकल्प बाइक रैली” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होकर बाइक पर भी चलेंगे

आज होगी भाजपा द्वारा आयोजित “ विजय संकल्प बाइक रैली” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होकर बाइक पर भी चलेंगे

देहरादून –आज होगी भाजपा द्वारा आयोजित “ विजय संकल्प बाइक रैली” । रैली मे मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट भी शामिल होंगे और बाइक पर भी चलेंगे।

प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेन्द्र भसीन के अनुसार 2 मार्च की होने वाली यह रैली पूरे देश के समान उत्तरखंड में भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है ।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रानीपोखरी में रैली को रवाना करेंगे व सहभागिता करेंगे और स्वयं भी बाइक पर बैठेंगे।

यह रैली पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रारम्भ होगी । दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट दोपहर 12 बजे शिवाजी धर्मशाला देहरादून से रैली को रवाना करने के साथ रैली में शामिल होंगे। यहाँ विधायक श्री विनोद चमोली रैली संयोजक हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व भाजपा विधायक अपने अपने क्षेत्रों में रैली का नेतृत्व करेंगे।जिन विधान सभा क्षेत्रों में भाजपा विधायक नहीं हैं वहाँ चुनाव लड़ चुके नेताओं व अन्य पदाधिकारियों को रैली की ज़िम्मेदारी दी गई है ।
डॉ भसीन ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया में रैली की प्रसिद्धि हेतु पार्टी ने हेश टेग जारी किया है : #BJPVijaySankalpBikeRally
इसके अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई है कि वे रैली में सहभागिता करने के साथ सेल्फ़ी लेकर हेश टैग करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share