भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीआरपीएफ क़ाफ़िले पर आंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सीआरपीएफ क़ाफ़िले पर आंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा

 

देहरादून 14 फ़रवरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने पुलवामा में सीआरपीएफ क़ाफ़िले पर आंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह बलिदान देश याद रखेगा और हमारे सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे ।
श्री अजय भट्ट ने कहा कि कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा जिस प्रकार से आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जा रही हैउससे आतंकवादी संगठन व पाकिस्तान बौखला गया है । इसी कारण इस प्रकार की धोखे वाली हरकत की गई है । उन्होंने कहा कि लेकिन इस प्रकार के हमलों से हमारा मनोबल किसी रूप से कम नहीं होगा और हमारे सुरक्षाबल इस घटना का भी कड़ा उत्तर देंगे। जो आतंकियों के लिए बड़ा सबक़ होगा ।
उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है और हम अपनी सेना व अन्य सुरक्षा बलों के साथ पूरी तरह खड़े हैं। शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा और इसका माक़ूल जवाब भी दिया जाएगा । आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई न रुकी है और न ही रुकेगी।

Related articles

Leave a Reply

Share