अल्लू अर्जुन को अनुराग ठाकुर का समर्थन, तेलुगु अभिनेताओं के खिलाफ साजिश का लगाया आरोप

अल्लू अर्जुन को अनुराग ठाकुर का समर्थन, तेलुगु अभिनेताओं के खिलाफ साजिश का लगाया आरोप

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन का समर्थन करते हुए कहा कि तेलुगु अभिनेताओं की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को तेलंगाना सरकार पर निशाना माना जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि भारतीय सिनेमा में तेलुगु फिल्म उद्योग का योगदान उल्लेखनीय है और इसे नीचा दिखाने की राजनीति नहीं होनी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों जैसे ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’, ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ का जिक्र करते हुए कहा कि इन फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार में अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी को राष्ट्रीय सम्मान मिले, जो दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के प्रति सम्मान दर्शाता है।

फिल्म प्रीमियर के दौरान भगदड़
अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस ने 4 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में पूछताछ की थी। इस हादसे में एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना सामने आई थी। घायल बच्चे के पिता ने अभिनेता और तेलंगाना सरकार का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

राजनीतिक बयानबाजी तेज
तेलंगाना कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने अल्लू अर्जुन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई बयान दिया तो उनकी फिल्मों को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। रेड्डी ने सार्वजनिक सभा में अभिनेता पर राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।

admin

Share