अगर ट्रैन से करते हैं सफर तो इस न्यूज़ को जरूर पढ़ें, तत्काल टिकट बुकिंग में एक नया नियम लागू

नई दिल्ली – रेल यात्रियों के लिए एक अहम बदलाव आज से लागू हो गया है। 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा परिवर्तन करते हुए भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल आधार कार्ड से प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) कराने वाले यूज़र्स ही तत्काल (Tatkal) टिकट बुक कर पाएंगे। यह निर्णय टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और दलालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया गया है। भारतीय रेलवे ने इस कदम को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के हित में बताया है।
अब बिना आधार लिंक किए नहीं मिलेगी तत्काल सेवा
आईआरसीटीसी पोर्टल से टिकट बुक करने वाले लाखों यूज़र्स को अब अपने अकाउंट से आधार को अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा। इसके साथ ही बुकिंग के समय OTP आधारित आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar e-KYC) भी पूरा करना जरूरी होगा। जिन यूज़र्स ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान अक्सर बोट्स और दलाल फर्जी आईडी से टिकट बुक कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते। आधार आधारित प्रमाणीकरण से यह रोकने में मदद मिलेगी और केवल वास्तविक यूज़र्स ही सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि जो लोग तत्काल टिकट की योजना बना रहे हैं, वे पहले से ही अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें और ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।