राज्यों से पाक नागरिकों की पहचान कर वापसी सुनिश्चित करें: अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र भारत से बाहर भेजने के निर्देश दिए हैं। शाह ने स्पष्ट किया कि वीजा अवधि से अधिक समय तक कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में न रुके। केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी है।
मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाक नागरिकों की निगरानी करें और उनका निर्वासन सुनिश्चित करें। साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को भी जल्द लौटने की सलाह दी गई है।
यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस हमले की निंदा की है।