एक्सक्लूसिव:- अपने बेटे मनीष खंडूड़ी के खिलाफ चुनाव प्रचार को लेकर खंडूड़ी का बड़ा बयान

एक्सक्लूसिव:- अपने बेटे मनीष खंडूड़ी के खिलाफ चुनाव प्रचार को लेकर खंडूड़ी का बड़ा बयान

देहरादून। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के दिग्गज नेता और वर्तमान में पौड़ी सांसद, व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूडी का एक वीडियो जारी किया है। एएनआई न्यूज ऐजेंसी से हुई बातचीत में आज राहुल गांधी द्वारा देहरादून की रैली में भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंड़ूडी को कांग्रेस की सदस्या दिलाने से लेकर उनके द्वारा उठाये गये सवालों के जवाब खंडूडी से पूछे गये।

आपको बता दें कि रैली में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि मनीष खंडूड़ी यहां मौजूद हैं। उनके पिता ने पार्लियामेंट डिफेंस कमिटी में देश की रक्षा को लेकर एक प्रश्न पूछा तो उन्हें उस कमेटी की चेयरमैनशिप से नरेंद्र मोदी ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा का मामला है। क्या उन्होंने कुछ गलत कहा। भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है। उन्हें सच बोलने की सजा मिली है।

वीडियों में खंडूडी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मैंने 30 साल में फौज में गुजारे हैं। मुझे पूरा मान सम्मान मिला है। राहुल गांधी इस पर राजनीति कर रहे हैं। मैने कभी इस तरह की कोई बातें नहीं कही। जब मैं अध्यक्ष था तो बहुत से अच्छे-अच्छे काम हुए हैं। राजनीति चीज ही ऐसी हैं कि किसी के नाम से कोई भी फायदा उठा लेता है। राजनीति में तो लोग गधे को भी बाप बना देते हैं।

मैं डिफेंट कमेटी का अध्यक्ष था कुछ बातें मानी गई, कुछ नहीं, लेकिन ये चर्चा का विषय नहीं है। बहुत अच्छे-अच्छे काम हुआ है।
मनीष खंडूडी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी विचार धारा होती है। उसके के हिसाब से व्यक्ति फैसला लेता है। जरूरी नहीं कि वह एक ही विचारधारा से सहमत हूं। मेरी शुभकामना वो जो काम चाहे वो करे।

मैं बीजेपी का सक्रिय सदस्य हूं और जीवित रहते हुए बीजेपी में ही रूहूंगा। अगर पार्टी कहेगी तो में अपने बेटे के खिलाफ भी चुनाव प्रचार करूंगा। में पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित हूं। पार्टी के आदेश का अक्षर अक्षर पालन करूंगा।

मैं पिता की भूमिका से भाग नहीं सकता है। क्या करना है इसमें विचार करना पडेगा।

Related articles

Leave a Reply

Share