सीने में दर्द की शिकायत के बाद एआर रहमान चेन्नई में अस्पताल में भर्ती

मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और ऑस्कर विजेता एआर रहमान को सीने में दर्द के चलते चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश से लौटने के बाद पहले उनकी गर्दन में दर्द हुआ और फिर सीने में तकलीफ महसूस हुई।
डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही घर लौटेंगे। हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी सायरा बानो की भी सर्जरी हुई थी, जिनके सफल इलाज में रहमान ने उनका साथ दिया था।