उत्तराखंड में कपकोट की चमक: आकांक्षी विकासखंडों में प्रदेश में प्रथम, राष्ट्रीय स्तर पर 40वें स्थान पर

उत्तराखंड में कपकोट की चमक: आकांक्षी विकासखंडों में प्रदेश में प्रथम, राष्ट्रीय स्तर पर 40वें स्थान पर

बागेश्वर, 9 अप्रैल 2025: नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में उत्तराखंड के कपकोट विकासखंड ने बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है और राष्ट्रीय स्तर पर 40वें स्थान पर पहुंचा है। यह उपलब्धि नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम (Aspirational Block Programme) के तहत की गई बहुआयामी प्रगति का परिणाम है।

आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम का उद्देश्य देश के पिछड़े विकासखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तेजी से सुधार लाना है। कपकोट ब्लॉक ने इन सभी क्षेत्रों में संतुलित और निरंतर प्रगति की है, जिससे यह उच्च रैंकिंग प्राप्त कर सका।

कपकोट की इस सफलता के पीछे स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और क्षेत्रीय जनता का संयुक्त प्रयास है। इन प्रयासों के माध्यम से कपकोट ने विकास के ऐसे मानक स्थापित किए हैं जो अन्य विकासखंडों के लिए भी प्रेरणादायक हैं।

बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “कपकोट ब्लॉक की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। यह साबित करता है कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जनता की भागीदारी साथ होती है, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। हमारी कोशिश होगी कि इस उपलब्धि को कायम रखते हुए और बेहतर किया जाए।”

इस सफलता से प्रेरणा लेकर अन्य विकासखंड भी अपनी योजनाओं और नीतियों में तेजी लाएंगे, जिससे राज्य के समग्र विकास को गति मिलेगी।

Saurabh Negi

Share