असम खनन त्रासदी: खदान में फंसे मजदूर का एक और शव बरामद
असम के दीमा हसाओ जिले की उमरंगसू कोयला खदान में फंसे मजदूरों में से एक और शव शनिवार को बरामद किया गया। अब तक कुल दो मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों में 27 वर्षीय लिजेन मगर का शव छठे दिन बरामद हुआ, जो कलामाटी गांव का निवासी था। इससे पहले, नेपाल के एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया था। सोमवार को खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए थे।
मुख्यमंत्री का बयान और बचाव कार्य की स्थिति
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि खदान से पानी निकालने के लिए ओएनजीसी और कोल इंडिया की मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। हालांकि, बाकी सात मजदूरों के जीवित बचने की संभावना कम बताई जा रही है।
अवैध खनन और कार्रवाई
घटना के बाद से फरार खदान मजदूरों के सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खदान अवैध रूप से संचालित हो रही थी, और इस त्रासदी ने इलाके में खनन सुरक्षा और निगरानी पर सवाल खड़े किए हैं।