एण्टी ड्रग टास्क फोर्स – एस0टी0एफ0 द्वारा कुल 709 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

एण्टी ड्रग टास्क फोर्स – एस0टी0एफ0 द्वारा कुल 709 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

देहरादून–पुलिस उपमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स के द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.03.2019 को 02 अभियुक्तगण 1. विनोद मसीह पुत्र राजू मसीह निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून (मूल निवासी किच्छा बहेड़ी थाना बरेली उम्र-29 वर्ष) 2. रोहित कुमार पुत्र शिवबक्श सिंह निवासी मनेरी भाली कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून (मूल निवासी ग्राम जाम बाजार थाना सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर उम्र – 21 वर्ष) को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त विनोद मसीह से 406 ग्राम व अभियुक्त रोहित कुमार से 303 ग्राम चरस (कुल दोनो अभियुक्तों से 709 ग्राम) चरस बरामद की गयी। अभियुक्तों से अवैध चरस की सप्लाई करने हेतु प्रयोग में एक वाहन संख्या UK14E4085 आल्टो 800 भी बरामद हुई। अभियुक्त विनोद मसीह पुत्र राजू मसीह 01लूट व 01 आर्म्स एक्ट के मुकदमें में कोतवाली ऋषिकेश देहरादून से पूर्व में भी जेल जा चुका है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी में काफी मुनाफा होता है इसलिए वह अपने क्षेत्र में चरस बेचने का काम साथ मिलकर कर रहे थे। जनपद उत्तरकाशी से चरस लाकर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचते थे। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Related articles

Leave a Reply

Share