अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में 51 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में 51 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

सहारनपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में पूर्व सांसद आई वी संस्थापक स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्य समाज के लगभग 51 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया गया।

जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में स्वर्गीय रामदास के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन राम राजीव सिंघल, ए के मित्तल, संस्था के पश्चिम महामंत्री उ०प्र ० सुनील गुप्ता, जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से रोगियों को नया जीवन दान मिलता है और संस्था भविष्य में इस प्रकार से समाज सेवा करती रहेंगी।

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में आशु अग्रवाल, वैभव गुप्ता, पंकज गुप्ता, रवि गुप्ता, कुमकुम गर्ग, सुमन गर्ग,सारिका गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, हर्षित गोयल, राजीव अग्रवाल, पवीन पायल, अमित गुप्ता, नीरज गोयल, रीता गर्ग सहित 51 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में दिनेश गोयल, वैभव गुप्ता, पल्लव गर्ग, अशोक अग्रवाल सिंघल, राजेश गुप्ता, शीतल विश्नोई,अर्चित अग्रवाल, कसुम अग्रवाल, संगीता गोयल, रुकमणी बंसल, मंजू मित्तल, रमा गुप्ता, रंजना, रश्मि मित्तल, अमिता गुप्ता, कल्पना अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share