बीएड प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की कराई, रिजल्ट 200 में किया जारी

बीएड प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की कराई, रिजल्ट 200 में किया जारी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तीन दिन में संशोधित कर दिया। विवि ने पहले जो रिजल्ट जारी किया था, वह 200 अंकों में से था, जिसे बाद में बदलकर 400 अंकों में कर दिया गया। इससे छात्र असमंजस में हैं।

हालांकि, विश्वविद्यालय का कहना है कि परीक्षा 400 अंकों की ही थी। श्रीदेव सुमन विवि ने गढ़वाल मंडल में करीब 33 बीएड कॉलेजों और अपने परिसरों में दाखिले के लिए 23 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर कराई थी। यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी। एक पेपर 200 अंकों का था। दोनों पेपर मिलाकर 400 अंक का।

रिवाइज रिजल्ट वेबसाइट पर देखें
विवि ने अगस्त के पहले सप्ताह में जब परीक्षा परिणाम जारी किया तो 400 के बजाए 200 अंकों में से रिजल्ट देखकर छात्र चौंक गए। विवि तक इस चूक की जानकारी पहुंची तो विवि प्रशासन ने फौरन रिजल्ट रिवाइज करते हुए इसकी सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी। जिसमें बताया गया कि रिवाइज रिजल्ट वेबसाइट पर देख लें।

पहले रिजल्ट में छात्रों को 200 में से जो अंक मिले थे, संशोधित रिजल्ट में वह भी दोगुने हो गए। जैसे, एक छात्र को पहले पेपर में 36, दूसरे में 30 मिलाकर 200 में से 66 अंक मिले थे। रिजल्ट संशोधित होने के बाद पहले पेपर में अंक 72, दूसरे पेपर में 60 मिलाकर कुल 132 अंक कर दिए गए हैं।

विवि बोला, पहले परसेंटेज में था रिजल्ट

विवि कुलसचिव केआर भट्ट का कहना है कि पहले जो रिजल्ट जारी किया गया था, वह परसेंटेज में था। पहले पेपर को 100 और दूसरे पेपर को 100 परसेंटेज मानते हुए रिजल्ट जारी किया गया था। बाद में संशोधित कर दिया गया। उनका कहना है कि पहले रिजल्ट पर परसेंटेज डिस्प्ले हो रही थी, जो अब 400 अंक में कर दिया गया है। कहा, इसमें असमंजस वाली कोई बात नहीं है। छात्र निश्चिंत रहें। विवि बीएड काउंसिलिंग की तैयारी में जुट गया है।

400 में से 160 अंक वाले पास

विवि कुलसचिव खेमराज भट्ट ने रिजल्ट कटऑफ को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। कहा गया कि सामान्य, ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए दोनों पेपर में 400 में से 160 अंक लाने वाले क्वालिफाई हैं, जबकि एससी-एसटी वाले अभ्यर्थियों के लिए 400 में से 108 अंक लाने वाले क्वालिफाई घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share