बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले, सांप्रदायिक हिंसा के 88 मामले दर्ज

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले, सांप्रदायिक हिंसा के 88 मामले दर्ज

बांग्लादेश में जारी सांप्रदायिक हिंसा के बीच हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में मैमनसिंह और दिनाजपुर जिलों में दो दिनों के भीतर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया, जिसमें आठ मूर्तियां क्षतिग्रस्त हुईं।

मैमनसिंह के हलुआघाट में गुरुवार और शुक्रवार को दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को तोड़ा गया। हलुआघाट पुलिस के अनुसार, शाकुई संघ के बोंडेरपारा मंदिर में दो मूर्तियां तोड़ी गईं, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, पोलाशकंडा काली मंदिर में एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया है।

दिनाजपुर के बीरगंज उप-जिले में झारबारी शासन काली मंदिर में मंगलवार को पांच मूर्तियां तोड़ी गईं। मंदिर समिति के अध्यक्ष जनार्दन रॉय ने इसे अभूतपूर्व घटना बताया।

सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के चलते भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका में बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

 

admin

Share