श्री सतगुरु बावलाल दयाल जी का 664वा जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया

श्री सतगुरु बावलाल दयाल जी का 664वा जन्म दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया

सहारनपुर। 6 फ़रवरी को श्री सतगुरु बावलाल दयाल जी का 664वा जन्म दिवस लालद्वारे में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
लाल द्वारे मे आयोजित कार्यक्रम में मंत्री राजेश कपूर ने कहा कि बाबा लाल जी की महिमा का व्यख्यान नही किया जा सकता। बाबा लाल के द्वारे जो भक्त आते हैं बाबा लाल उनकी मुरादे पूरी करते हैं। गायिका माधवी शर्मा ने अपने भजनो से भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।मेयर संजीव वालिया ने भी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अशोक गुजराल, सुरेश चांदना, राघव, मन्नी अरोरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोटर- रमन गुप्ता (सहारनपुर)

Related articles

Leave a Reply

Share