बीएड TET प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना देकर मनायी बसंत पंचमी

बीएड TET प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना देकर मनायी बसंत पंचमी

देहरादून- आज दिनांक 10 फरवरी 2019 को बीएड TET प्रशिक्षित महासंघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग बीएड प्रशिक्षण वर्ष की जेष्ठता और गुणांकों की श्रेष्ठता के आधार पर चयन की मांग को लेकर 131 दिन भी धरना जारी रखा।
प्रदेश महासचिव बलबीर बिष्ट ने कहा कि जब तक सरकार बिगत 14 दिसम्बर 2019 की कैबिनेट में पारित प्रारम्भिक शिक्षा सेवानीयमली के संसोधन को निरस्त कर बिगत 25 सालो से चली आ रही पूर्व बीएड प्रशिक्षण वर्ष की जेष्ठता और गुणांकों की श्रेठता का शासनादेश जारी नही करती तब तक महासंघ अपनी मांग को लेकर धरना जारी रखेगा ।इस संदर्भ में माननीय शिक्षा माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा आगामी कैबिनेट में ठोस कार्यवाही का आश्वाशन दिया हैं ।यदि सरकार वदाख़िलापी करती हैं तो प्रदेशभर के बेरोजगार उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे ।
महामंत्री आनंद सिनवाल ने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ा अंधेरा हैं इसलिए इसके खिलाप आंदोलन ही बेरोजगारों की बसंत पंचमी हैं और निदेशालय में धरने पर बैठे रहे।

admin

Leave a Reply

Share