स्वैच्छिक संस्था मालाज़ वर्ल्ड द्वारा 15 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन|

स्वैच्छिक संस्था मालाज़ वर्ल्ड द्वारा 15 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन|

देहरादून- आज दिनांक 10 फरवरी 2019 को स्वैच्छिक संस्था मालाज़ वर्ल्ड, (स्कूल ऑफ डांस म्यूजिक एंड योग) द्वारा भारत सरकार, के सौजन्य से अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों व महिलाओं की 15 दिवसीय (दिनांक 27 जनवरी से दिनांक 10 फरवरी तक) निशुल्क संगीत व नृत्य की कार्यशाला के समापन समारोह पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री विवेकानंद खण्डूरी जी, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार व अन्य अतिथि गण , श्री विजय जी, श्री मोहम्मद समीर इस्लामजी सीओ कैंट बोर्ड, श्री जाकिर हुसैन जी सीईओ गढ़ी कैंट व संस्था की अध्यक्ष सुदेश मल्होत्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया|

कार्यक्रम का शुभारंभ मालाज़ वर्ल्ड के बच्चों कोमल, शिखा, सोनी, खुशी,खूबी द्वारा “हे शारदे मां” वंदना.. गाकर किया गया। तत्पश्चात शिखा व गुलफराज द्वारा प्रचलित गढ़वाली गीत, चैता की…. पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया| शुभम द्वारा, “ए वतन मेरे वतन आबाद रहे तू… कि गायन प्रस्तुति के के बाद करीना द्वारा राजस्थानी लोकगीत, मोरा पिया घर आयो… पर नृत्य ने सबका मन मोह लिया| जहां रतन ज्योति, आयशा, सोनी, देव व प्रियंक द्वारा सरगम प्रस्तुति शानदार रही वहीं रीना द्वारा “सुनो गौर से दुनिया वालों… पर नृत्य प्रस्तुति लाजवाब रही| पंजाबी लोकगीत,”लोंग लाची… पर कोमल, सबीना, देवकी, गुलफराज, करीना ने खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। देव व प्रियंक द्वारा हारमोनियम पर प्रस्तुति के उपरांत “बड़ा नटखट है रे” पर देवकी, रतन ज्योति ने सबको चकित किया। देश रंगीला रंगीला पर स्नेहा तमन्ना व साइमा द्वारा नृत्य व आकाश द्वारा गायन प्रस्तुति, “मेरा मुल्क मेरा देश… लुभावनी रहीं| वंदना, आयशा, पंकज, रतन ज्योति,पूजा,संदीप व आयुष द्वारा भूख लगी भूख लगी….. प्रस्तुति पर सब थिरक उठे।

अंत में मुख्य अतिथि अन्य अतिथि गण व अध्यक्ष सुदेश मल्होत्रा, सचिव माला मैठाणी व महितोष द्वारा सभी प्रतिभागियों को मालाज़ वर्ल्ड संस्था के सर्टिफिकेट्स दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चे व परिजनों को इस अवसर पर मिठाईयां व स्नैक्स वितरित किए गए|

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेकानंद खण्डूरी जी ने मालाज़ वर्ल्ड संस्था के द्वारा पिछले 13 वर्षों से पिछड़े वर्ग व गरीब बच्चों व महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यशाला व समारोह की समस्त पदाधिकारियों व सदस्य गणों को बधाई दी। इस अवसर पर माला वर्ल्ड संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुदेश मल्होत्रा, सचिव माला मैठाणी, कोषाध्यक्ष अमिता, श्री लकी सिंह, श्री विजय जी, पैट्रन महितोष व संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग ले रहे तमाम प्रतिभागियों के परिजन व अन्य दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share