बंगाल में आईएसएफ समर्थकों का बवाल, पुलिस पर पथराव

बंगाल में आईएसएफ समर्थकों का बवाल, पुलिस पर पथराव

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर उपजा विवाद थमने की बजाय और उग्र होता जा रहा है। रविवार को दक्षिण 24 परगना में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। भीड़ ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी और कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

घटना उस समय हुई जब पुलिस ने आईएसएफ समर्थकों को विधायक नौशाद सिद्दीकी की रैली में जाने से रोकने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि कोलकाता के रामलीला मैदान में आयोजित रैली के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। विरोध में आईएसएफ समर्थक बसंती राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। हालात को काबू में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

admin

Share