बेतालघाट गोलीकांड पर चुनाव आयोग सख्त, सीओ पर विभागीय कार्रवाई और एसओ निलंबित

बेतालघाट गोलीकांड पर चुनाव आयोग सख्त, सीओ पर विभागीय कार्रवाई और एसओ निलंबित

नैनीताल जिले के बेतालघाट में क्षेत्र पंचायत प्रमुख और उपप्रमुख के चुनाव के दौरान हुई फायरिंग मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की संस्तुति की है। 14 अगस्त को मतदान प्रक्रिया के बीच अचानक हुई फायरिंग में एक ग्रामीण घायल हो गया था। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने और माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। यह मामला जैसे ही प्रकाश में आया, स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे केवल कानून-व्यवस्था का मामला नहीं मानते हुए चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता पर सीधा हमला बताया। आयोग ने संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से आदेश जारी कर भवाली के सीओ प्रमोद कुमार साह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी है। वहीं बेतालघाट थानाध्यक्ष (एसओ) अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – नैनीताल जिला पंचायत चुनाव: वोट गिनती पूरी, अपहरण कांड से चुनाव स्थगित, नतीजे सीलबंद

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। स्थानीय लोग और राजनीतिक दल चुनाव आयोग की सख्ती को सही ठहरा रहे हैं और इसे चुनावी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बता रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस विभाग के भीतर भी इस कार्रवाई ने हलचल मचा दी है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है। वहीं आयोग की सख्ती ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया है कि भविष्य में चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो कड़ी जवाबदेही तय होगी।

Saurabh Negi

Share