बिहारीगढ़ पुलिस की तरफ से अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा, दो बाइक, एक तमंचा, सुल्फा सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बिहारीगढ़ पुलिस की तरफ से अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा, दो बाइक, एक तमंचा, सुल्फा सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत।

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत द्वारा गठित टीम मे शामिल उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार नैन, कांस्टेबल मोहित कुमार, सुनील कुमार, नदीम अली द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त फारुख पुत्र कादर निवासी बुड्ढा हेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार फुरकान पुत्र अख्तर निवासी मुकर्रम पुर थाना कलियर शरीफ जिला हरिद्वार नदीम पुत्र फैयाज निवासी गन्देवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे तथा सुल्फा के साथ गिरफ्तार किया गया।

बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध में संलिप्त दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा, पुलिस ने थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर रखा है।
रिपोर्ट – रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share