भाजपा प्रत्याशी लोकसभा सीटों के लिए 22 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
देहरादून। उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भाजपा हाईकमान ने अब तक भले अपने पत्ते न खोले हो, लेकिन नामांकन दाखिल करने की तिथियां जरूर तय कर दी गयी है। सूबे की दो लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी 22 मार्च को नामांकनपत्र दाखिल करेंगे, जबकि शेष सीटों पर 25 को नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम तय किया गया है।
भाजपा हाईकमान की ओर से भले अब तक पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न की गयी हो, लेकिन नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्यक्रम जरूर तय कर दिया है। सूबे की पांच सीटों में से टिहरी व पौड़ी और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी 22 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जबकि हरिद्वारए नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर नामांकन 25 मार्च को किया जाएगा। नामांकन के दौरान जनसभाएं भी होंगी।
इधर चर्चा है कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत को गढ़वाल लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। उनके द्वारा गत दिवस नामांकन पत्र तक प्राप्त किया गया था। इसके अलावा टिहरी सीट से पार्टी टिकट पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी के चुनावी मैदान में आने की संभावना है। उन्होंने भी नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया है।
इस बाबत पार्टी के प्रमुख मीडिया प्रभारी डॉण् भसीन के मुताबिकए टिहरी और गढ़वाल लोस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी 22 मार्च को नामांकनपत्र भरेंगे, जबकि शेष सीटों पर 25 मार्च को नामांकन किया जाएगा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के नाम शीघ्र घोषित होने की बात भी कही।