ग्लोकल यूनिवर्सिटी, न्यूज़ परिक्रमा एवं सिटी वेब के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

ग्लोकल यूनिवर्सिटी, न्यूज़ परिक्रमा एवं सिटी वेब के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

सहारनपुर। ग्लोकल यूनिवर्सिटी, न्यूज़ परिक्रमा एवं सिटी वेब द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में होली के गीतों पर सभी ने झूमते हुए फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाये दी।

ग्लोकल कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष, जेल अधीक्षक राजेश कुमार पांडे, डिप्टी जेलर केके दीक्षित को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राकेश केमिकल चौकी इंचार्ज मुकेश दिनकर, वरिष्ठ समाजसेवी दिलशाद अहमद लाड्डू , नौशाद राजा ,चौधरी दिलनिशार एडवोकेट, रियासत सेफी , आसिफ अली, रमन गुप्ता सहित अनेक लोगों को न्यूज़ परिक्रमा के संपादक नवाजिश खान, सिटी वेब के संपादक पवन शर्मा, ग्लोकल यूनिवर्सटी के पर्सनल रिलेशन अधिकारी मोहम्मद शहजाद अली ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रोफेसर आमिर, प्रोफेसर अहमद गनी, शहज़ाद अली पब्लिक रिलेशन मैनेजर ने भी सभी लोगो को होली का पर्व प्यार मोहब्बत से मनाने का आह्वान करते हुए बधाई दी। प्रोग्राम में होली के गीतों पर सभी ने मस्ती की। इस दौरान शाहनवाज खान, रियासत सैफ़ी, इकराम अंसारी, वसीम अहमद, आशिफ अंसारी, विजय शर्मा, आशू मालिक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share