बीजेपी के सांसद प्रत्याक्षी रमेश पोखेरियाल के लिये घर घर जाकर विधायक विनोद चमोली ने मांगे वोट

बीजेपी के सांसद प्रत्याक्षी रमेश पोखेरियाल के लिये घर घर जाकर विधायक विनोद चमोली ने मांगे वोट

देहरादून–आज हरिद्वार लोकसभा में धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत बीजेपी के सांसद प्रत्याक्षी रमेश पोखेरियाल जी के लिये मोहबेवाला वार्ड में रेंज क्वार्टर से,जाली गांव,बेल रोड,भारूवाला ग्रांट,चंद्रबनी खालसा में घर घर जाकर विधायक विनोद चमोली जी ने वोट मांगे और फिर से एक बार मोदी सरकार के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश काम्बोज,महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे, जितेंद्र रावत,पुष्कर चौहान,प्रभारी रातसन चौहान,सुधीर थापा, ईश्वर थापा, पूनम ममगई,अजय सिंघल,पावेल ममगई, अनीश बिष्ट, राजू बोरा,अनुज वालिया,विनोद रांगढ़, राकेश जुयाल,हरेंद्र बालियान,दीपक नेगी आदि उपस्थित रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share