भाजपा को हराने के लिए काजी परिवार हुआ एकजुट

भाजपा को हराने के लिए काजी परिवार हुआ एकजुट

सहारनपुर :कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजी इमरान मसूद एवं बसपा नेता काजी शाजान मसूद ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर आपसी मतभेद को दूर करते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा को हराना उनका मकसद है।
अम्बाला रोड स्थित इमरान मसूद के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में शाजान मसूद ने कांग्रेस में शामिल होने की बात से इनकार करते हुये कहा कि फिरका परस्त ताकतों को हराना ओर इमरान को चुनाव जितवाना उनका मकसद है। क्योंकि वो जनता के बीच सेवा के लिए हमेशा लोगो को उपलब्ध रहते है। शाजान मसूद ने कहा भाजपा को हराने के लिए हम इमरान ओर कांग्रेस के साथ है और बसपा में रहेंगे। इस दौरान
काजी नोमान मसूद,पूर्व मंत्री शायन मसूद,कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशी वालिया,कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष जावेद साबरी, विधायक मसूद अख्तर, नरेश सैनी, पूर्व मंत्री लियाकत अली,डा. रागिब अंजूम,पूर्व विधायक डॉक्टर सुशील चौधरी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद लाड़ू, संदीप चौधरी, हमजा मसूद,मनीष अरोड़ा, विवेक कांत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share