भाजपा का कमल संदेश संकल्प दिवस आज

भाजपा का कमल संदेश संकल्प दिवस आज

देहरादून 25 फ़रवरी । भाजपा का कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम आज प्रदेश के 125 स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। जहाँ साढ़े पाँच लाख घरों में कमल संदेश संकल्प दीपक जलाया जाएगा।भाजपा के  प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि
भाजपा कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम प्रदेश के 125 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है । इनमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री, विधायक ,प्रदेश पदाधिकारी ,दर्जा मंत्री आदि बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के साढ़े पाँच लाभार्थियों के घरों पर दीपक जलाये जाएँगे।

Related articles

Leave a Reply

Share