भाजपा विधायक दल बैठक :उत्तराखंड की पाँचो लोक सभा सीटों पर विजय का संकल्प
देहरादून 14 मार्च । भाजपा विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पाँचों सीटों पर भाजपा की विजय का संकल्प लिया गया।
भाजपा विधायक दल की बैठक आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने की ।बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री थावर चंद गहलोत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,प्रदेश सरकार के मंत्री ,विधायक ,प्रदेश महामंत्री उपस्थित थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री अजय भट्ट ने बताया कि प्रत्येक विधायक को उनके क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। विधायकों से अपेक्षा की गई है कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सामान्य जन तक पहुँचाने के साथ साथ कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का भी उत्तर दें।
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विधायकों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा उत्तराखंड की पाँचों सीटों पर 2014 के समान विजय प्राप्त करने और श्री नरेंद्र मोदी को पुनःप्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
श्री भट्ट ने कहा कि सभी विधायक पार्टी कोष में कमसे कम एक माह का वेतन प्रदान करेंगे।कुछ विधायकों ने आज बैठक में चेक के माध्यम से योगदान भी दिया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ,मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विचार रखे । साथ ही विधायकों ने भी सुझाव दिए।
बैठक में प्रदेश सरकार में मंत्री श्री प्रकाश पंत, डॉ हरक सिंह रावत, श्री यशपाल आर्य, श्री अरविंद पांडेयश्री सुबोध उनियाल , डॉ धन सिंह रावत श्रीमती रेखा आर्य प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बंसल श्री खजान दास श्री गजराज बिष्ट उपस्थित थे।