भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व समर्थकों ने किया मुकेश चौधरी का भव्य स्वागत

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व समर्थकों ने किया मुकेश चौधरी का भव्य स्वागत

सहारनपुर। कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए मुकेश चौधरी का भाजपा कार्यालय पहुँचने पर पार्टी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप,महानगर अध्यक्ष राकेश जैन,मेयर संजीव वालिया,लोकसभा प्रभारी राजवीर ठाकुर,अशोक चौधरी,कूकी भाई व गाँव देहात से पहुँचे भारी संख्या में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर मुकेश चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ लोकसभा चुनाव में जी जान से जुट कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का काम करे।

इस मौके पर वीरसिह चौधरी बैहडी,जिला पचायत सदस्य मेनपाल,बिट्टू मायापुर, प्रदीप फौजी,राजकुमार जेहरा, सुभाष जेहरा,जयकरण जुड्डी,पप्पू प्रधान,रोहतास अहमदपुर,महिपाल शिवपुर, राजकुमार सरपंच,कुलदीप जुड्डी, अतुल चेयरमैन,शुभम जंधेड़ी, प्रवीण बीडीसी,संदीप चेयरमैन, अमित बहादरपुर,सौरभ नंदी, सचिन नंदी,बंटी चांदनपुर,पंकज चौधरी,मनोज कपासी,चंद किरण,चिराग बाक्करवाला,अनिल डायरेक्टर,विनोद चौधरी,आजाद सिंह,विनेश रोड लाखनौर, सुभाष चैयरमैन, मनीष प्रधान कोटा , प्रमोद पंवार,मनोज रणदेवी,राजेश प्रधान,विशंभर सिंह,शेखर प्रधान, मास्टर गौतम,प्रदीप नंबरदार, आदित्य रणदेवी,अंकुर जैनपुर, विजय प्रधान,अजय खटाना, आशीष खटकाहेडी,अमन चकवाली,प्रमोद कुमार,मांगेराम प्रधान,संदीप प्रधान चोरी उज्जवल माजरा,दर्शन चेहड़ी,नीशू शेखपुरा कवरपाल सल्हापुर, सोनू पिलखनी, राजकुमार मलकपुर मनीष चौधरी रणदेवी आदि सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share