बीजेपी, रायपुर विधानसभा ने रायपुर क्षेत्र में जुलूस निकाला

बीजेपी, रायपुर विधानसभा ने रायपुर क्षेत्र में जुलूस निकाला

देहरादून– १४ फरवरी २०१९ पुलवामा जम्मु कश्मीर में जैश आंतकवादी संगठन के आदिल अहमद डार ने श्रीनगर हाइवे पर सी आर पी एफ के काफिले की जवानों से भरी बस को विस्फोटक सामग्री से भरी कार द्वारा टक्कर मार कर उड़ा दिया इस जबरदस्त विस्फोट से बस के परखच्चे उड़ गए हमले में ३७ जवान शहीद हुए एंव बहुत सारे जवान घायल हुए। हमारे जवानों ने पिछले दिनों बहादुरी के साथ कश्मीर घाटी मे बहुत सारे आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा था आतंकवाद की जन्मस्थली पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों द्वारा इस कायराना साज़िश को अंजाम दिया गया। पाकिस्तान की जमीन से चलने वाली इस कायराना हरकत के विरोध में श्री राजेश शर्मा मंडल अध्यक्ष, बीजेपी, रायपुर विधानसभा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रायपुर क्षेत्र में जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद रायपुर चोक पर एक जन सभा आयोजित की गई जिसमें सभी कार्य कर्ताओ द्वारा मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि एंव शहिदो को नमन करते हुए २ मिनट का मौन रखा गया। आतंकवाद प्रसत पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस जुलूस/जनसभा में राजेश शर्मा, इतवार रमोला,कलम रावत, बीना बहुगुणा, पारस राणा, सुमित पुंडीर, राजेंद्र व्यास,एस पाल,कपिल धर, दीपक फरासी,संदीप,ऊषा उनियाल, अर्चना थपलियाल, दिनेश केमवाल,अरुण खन्ना,सुनीता थापा बीर सिंह, सतीश कुमार, भाग लिया।

Related articles

Leave a Reply

Share