वामपंथी दलों के प्रत्याशी राजेन्द्र पुरोहित को विजय बनाने की अपील 

वामपंथी दलों के प्रत्याशी राजेन्द्र पुरोहित को विजय बनाने की अपील 

देहरादून–वामपंथी दलों के माकपा प्रत्याशी कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित को विजय बनाने की अपील विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में की गयी |

बैठक प्रमुख रूप से गणेशपुर, नयागाँव पेलियों, वाणीविहार, रायपुर इसके अलावा ट्रेड यूनियन क्षेत्र में आंगनबाड़ी, भोजनमाता, आशायें, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव की बैठक हुई जिसमे कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित को विजय बनाने का निर्णय लिया गया |

इसी प्रकार उनके समर्थन में जनपद टिहरी, उत्तरकाशी व मसूरी में उनके समर्थन में व्यापक जनसंपर्क चलाया गया | पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र पुरोहित ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहाँ है कि भाजपा एवं कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता छला है ।

इन दोनों पार्टियों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है तथा दोनों पार्टी अपनी नीजिस्वार्थों की पूर्ति कर रहे है उन्होंने कहा कि वामपंथ खासकर सीपीआई(एम) जनमुद्दों पर सदैव हस्तक्षेप एवं संघर्ष करती आई है।

उन्होंने अपील की है कि 11 अप्रैल को मतदान स्थल पहुच कर पार्टी के पक्ष में मतदान करे व पार्टी के चुनाव निशान हंसिया, हथौड़ा और सितारे के आगे का बटन दबायें ताकि क्षेत्र के आवाम की आवाज को वाम संसद में पंहुचा सके |

Related articles

Leave a Reply

Share