पटना में बीपीएससी री-एग्जाम की मांग पर प्रदर्शन, प्रशांत किशोर का अनशन जारी

पटना में बीपीएससी री-एग्जाम की मांग पर प्रदर्शन, प्रशांत किशोर का अनशन जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में पटना में प्रदर्शन जारी है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में बापू की मूर्ति के नीचे आमरण अनशन शुरू किया है, जिसका आज दूसरा दिन है। सैकड़ों अभ्यर्थी उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हैं। प्रदर्शनकारी री-एग्जाम की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर की टीम ने साफ किया है कि जब तक नीतीश सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, यह आंदोलन जारी रहेगा। अभ्यर्थी न्याय की मांग पर अडिग हैं।

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी और बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर पांच प्रमुख मांगें रखी हैं:

  1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा।
  2. 2015 के सात निश्चय वादे के तहत बेरोजगारी भत्ता लागू करना।
  3. प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक और अनियमितताओं की जांच पर श्वेत पत्र।
  4. लोकतंत्र विरोधी कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई।
  5. सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं के लिए दो-तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने हेतु डोमिसाइल नीति।

admin

Share