भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) द्वारा पाकिस्तान आतंकियों का पुतला दहन
दे0–आज रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI)द्वारा एश्ले हॉल चौक पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया गया।आक्रोशित छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा शहीदों की अमर होने के नारों के बीच यहां अपना विरोध प्रदर्शन किया ।शनिवार को आई एक और दुखद खबर ने पूरे शहर को गमगीन कर दिया। उत्तराखंड के एक और सपूत मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत की खबर ने ना सिर्फ देहरादून बल्कि पूरे उत्तराखंड में एक शोक की लहर समा गई।सभी छात्रों ने एक स्वर में इस हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया।साथ ही साथ छात्रों ने सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सुबह बड़ी संख्या में nsui के कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए जहां एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी ने 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और आतंकवादियों का कायरता पूर्ण कदम बताते हुए घटना की निंदा की तथा इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज पूरी कश्मीर घाटी अशांत है। कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और दूसरी ओर सीमा पार से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़कर हमारे देश के ऊपर हमला करता है और देश के रणबाकुरों को शहीद होना पड़ता है किंतु कोई प्रभावी कार्यवाही न तो आतंकवादियों के विरुद्ध हुई है और ना ही पड़ोसी देश पाकिस्तान के हमलों के विरुद्ध । छात्रों ने आतंकवादी घटना की घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया की सेना तथा अर्ध सैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर काम करें। ।इस अवसर परपूर्व nsui अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव डिम्पल शैली, जिला अध्यक्ष सौरभ मामगईं, आदित्य बिष्ट, उदित थापिलयल, हिमांशु रावत, सोनी बिष्ट, अमित ममगाईं, पंकज नेगी,बॉबी भारती आदि बड़ी संख्या में छात्रों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।